दोस्तों सही कहावत है जो दिखता है वह बिकता है यानी कि जितनी अच्छी आपकी प्रसेंस होती है। उतना लोग आपकी तरफ Attract होते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अगर आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाना चाहते हैं और फेमस होना चाहते हैं और इसके लिए कुछ बढ़िया तरीका खोज रहे हैं।
तो हम आपको इंस्टाग्राम पर Views बढाने वाली वेबसाइट के बारे में पहले ही बता चुके हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी मस्त सी android एप्लीकेशन के बारे में भी बताने जा रहे हैं तो अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं।
तो इन एप्स का use करके आपको फ्री में views या Likes मिल सकते हैं। कौन-कौन से वह Apps हैं, सब कुछ जानेंगे आपको कैसे उनका इस्तेमाल करना है। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा।
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप | top 5 कमाल की एप्स miss बिलकुल न करें!
यूट्यूब या प्ले स्टोर पर आएंगे तो आपको हजारों की संख्या में ऐसी एप्लीकेशंस देखने को मिलेगी। अब ऐसे में आमतौर पर हम यह कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन सी ऐप अच्छी है? कौन सी नहीं, तो कुछ Genuine सी एप्लीकेशन हैं। जिनमें आपको कोई पैसा भी खर्चा नहीं करना पड़ता और आपको कुछ Likes जल्दी से मिल जाते हैं, तो कौन सी एप्लीकेशन हैं, कैसे इस्तेमाल करना है। आइए जानते हैं।
#1. Fast followers in the life
तो दोस्तों जैसा की आप इसके नाम से ही समझ सकते हैं यह इंटरनेट पर विशेष कर इंस्टाग्राम पर जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ाने वाली एक एप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट और फॉलोअर्स को जल्दी से Grow कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन को अभी तक प्ले स्टोर पर लाखों लोगों द्वारा use किया गया है।
और जब हमने personally इसको टेस्ट किया तो हमें काफी अच्छे रिजल्ट्स मिले, आइए जानें, इसका use आपको कैसे करना है।
#1. इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है और उसके बाद ओपन बटन पर क्लिक करना है।
#2. इसके बाद यहां पर आपके सामने होम पेज में कई सारे ऑप्शंस आएंगे। आप अपनी पोस्ट पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं, Reel पर व्यूज बढ़ा सकते हैं, Real फॉलोअर्स gain कर सकते हैं। और बहुत कुछ!!
#3. मान लीजिए आपको likes बढ़ाने है, तो पोस्ट/ लाइक के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। और यहां पर पर आपको उस पोस्ट का लिंक paste कर देना है। जिस पर आपको लाइक बढ़ाने हैं इतना करते ही आपको यहां पर continue के बटन पर क्लिक करना है।
#4. अब आपके सामने कई सारे पैकेज आ जाएंगे। आपसे पूछा जाएगा आप कितने लाइक्स पाना चाहते हैं तो आपको नीचे उन coins की संख्या दिखाई देगी जो 10 लाइक के लिए आपको चाहिए होती है।।
#5. अब जितना ज्यादा coins आपके पास होंगे, उतना ज्यादा आप यहां likes इक्कठा कर सकते हैं। और उतने ज्यादा यहां पर आपको आपको पैसे मिलते हैं।
#6. लेकिन अगर आप फ्री में कॉइंस पाना चाहते हैं तो इसके लिए back आना है और नीचे coins coinsके बटन पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपको फ्री में coins पाने के लिए free credits का ऑप्शन यहां पर दिखाई देगा।
#7. फ्री क्रेडिट पर क्लिक करते ही यहां आपको कई सारे ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देंगे! तो आपको +1 फ्री क्रेडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और अब यहां से वॉच वीडियो के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
इतना करती ही जैसे-जैसे आप वीडियो देखेंगे। आपके फ्री में coins Earn होते जाएंगे। अब जैसे ही आपके 20 coins हो जाएँ तो वापस आप packages पर आएं।
और अब यहां से सक्सेसफुली आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा। और अब आप पाएंगे 24 घंटे के अन्दर अन्दर आपका यहां पर सक्सेसफुली ऑर्डर प्लेस हो चुका है। और कुछ ही देर में यहां से अब आपको लाइक्स मिलने शुरू हो जाएंगे।
#2. RC real like followers booster
दूसरा जो genuine application प्ले स्टोर पर मौजूद है उसका नाम है RC real like follower booster इस एप्लीकेशन का use करके आप जेनुइनली फ्री में अनलिमिटेड फॉलोवर्स Gain कर सकते हैं।
एप का फंडा बहुत सिंपल है, ऐप को इंस्टॉल करें। अब यहां बहुत सारे फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Ads देखने को मिलेंगे।इन Ads को देखने के बाद आपको coins मिलेंगे, जिनका use करके आप Likes Gain करना शुरू कर सकते हैं।
जितना ज्यादा आप coins इक्कठा करेंगे, उतने ज्यादा लाइक्स, Views और फॉलोअर्स भी Gain कर सकते हैं। तो फिर इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाने के लिए अगर आप कोई genuine एप्लीकेशन, मार्केट में जो मौजूद है उसे आप ट्राई करना चाहते हैं तो उसके लिए आप यह use कर सकते हैं।
#3. Get followers like for ins
दोस्तों अगली कमाल की एप्लीकेशन हमारी इस लिस्ट पर Get followers likes for ins है। इस ऐप को इंस्टॉल करने पर जितने ज्यादा यहां पर फोटो शेयर करते हैं उतना ज्यादा ऑटोमेटेकली उन फोटोस पर लाइक्स बढ़ने के चांसेस रहते हैं।
खास बात ये है की यहां पर आप Coins collect करके likes increase कर सकते हैं या आप इन coins को डायरेक्टली purchase कर सकते हैं या फिर आप अलग-अलग तरीके से अपने फॉलोवर्स को यहां पर gain कर सकते हैं।
अगर आपके पास अच्छा खासा टाइम है तो इस ऐप से शुरुआत करने के लिए बस आपको अपना यूजर नेम इंटर करना है। अब यहां पर आपको Coins की संख्या दिखाई देगी, जिनका use करके आप ऐप की शुरुआत कर सकते हैं। बाकी आपको ज्यादा followers चाहिए तो उसके लिए आपको Coins कलेक्ट करने होंगे।
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना safe है?
अब इस मुद्दे पर अलग-अलग लोगों की अलग अलग राय है जहां बहुत सारे एक्सपर्ट मानते हैं की इस तरह के ऑटो liker या Bots का इस्तेमाल करना रिस्की है। तो वहीं कई सारे ऐसे क्रिएटर्स भी कहते हैं की यह पूरी तरीके से सेफ है।
तो अगर आप Genuinely कोई काम कर रहे हैं, अपना बिजनेस कर रहे हैं तो हम आपको सलाह देंगे की इस तरीके के Apps का use न करें। हालांकि अगर आप मजे के लिए इंस्टाग्राम का use कर रहे हैं तो फिर आप इन तरीकों को जरूर इस्तेमाल करने के बारे में एक बार सोच सकते हैं।
Conclusion
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर फ्री में लाइक्स कैसे बढ़ाए? इस बात की आपको प्रॉपर जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं, साथ ही आर्टिकल को शेयर करना सोशल मीडिया में अब आपकी जिम्मेदारी है धन्यवाद।।