Instagram par followers kaise badhaye – 2026 के सबसे आसान और तेज तरीकें !

इंस्टाग्राम followers बढ़ाने को लेकर हम अक्सर आपके साथ नई नई Tips & Tricks शेयर करते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं की अगर instagram पर आपके 1000 फॉलोअर्स पूरे हो जाते हैं तो फिर आपको 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

आप में से बहुत से लोग जिनके instagram पर फॉलोअर्स हैं, या फिर जो followers बढ़ाना चाहते हैं दोनों के लिए यह पोस्ट काम की साबित होने वाली है। इसलिए ध्यान से पढ़िएगा इस पोस्ट को ताकि अच्छे से काम करके आप अपने followers बढ़ा पाएं।

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितना पैसा मिलता है? 

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर आपको कम्पनियां या ब्रांड जो पैसा देती हैं वह कुछ चीजों के ऊपर निर्भर करती है। जैसे की आपका इंगेजमेंट रेट कैसा है? आपकी कंटेंट क्वालिटी क्या है? 

इसके अलावा आप किन किन मोनेटाइजेशन मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं! नीचे कुछ points दिए गए हैं जिनके आधार पर आपको समझने में मदद मिलेगी की आखिर इंस्टाग्राम पर 1k followers पर कितनी कमाई होती है।

• इंगेजमेंट रेट: यानी की Likes, कमेंट शेयर आपके कितने हैं? Brands सबसे ज्यादा आपके फॉलोवर्स नहीं बल्कि यह देखते हैं की आपका ऑडियंस इंगेजमेंट रेट कैसा है? ऑडियंस आपसे कितना Engage कर रही है? 

ये बात स्पष्ट है की आपके पोस्ट पर जितना लाइक, कमेंट्स, शेयर्स होते हैं उतना ज्यादा लोग आपके कंटेंट को पसंद करते हैं। इसके साथ ही brands आपको ज्यादा pay करते हैं।

अगर आप एक डॉक्टर हैं, और आपके अकाउंट में 1000 फॉलोअर्स हैं तो ऐसे में ब्रांड्स हेल्थ रिलेटेड एक प्रोडक्ट के लिए आपको इतना pay करेंगे, जितना शायद आपको नॉर्मली 1 लाख फॉलोअर्स पर मिलता है।

तो कहने का मतलब है की आपकी कमाई, ऑडियंस रिटेंशन, आपके कंटेंट जैसी चीजों के आधार पर decide की जाती है।

#2. कंटेंट क्वालिटी और आपकी consistancy 

अगर आप हाई क्वालिटी फोटो/वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, यानी आपका कंटेंट बढ़िया होता है तो फिर आपके Paid होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। 

#3. आपकी ऑडियंस की डेमोग्राफिक/ लोकेशन 

आपके इंस्टाग्राम कंटेंट को देखने वाले लोग अगर शहर या विदेश में रहते हैं तो आपको ज्यादा pay किया जाता है।

#4. आपके कंटेंट का टाइप 

Instagram Reels बनाते हैं या केरोजल पोस्ट करते हैं। या आप जिस भी तरीके का कंटेंट पोस्ट करते हैं, उसी के हिसाब से आपको charges दिए जाते हैं। अगर आप फोटोस के साथ साथ Reels शेयर करते  हैं तो इससे आपके charges बढ़ जाते हैं। 

तो साथियों यह कुछ बातें हैं जिनके आधार पर सामने वाली कंपनी या ब्रांड आपको इंस्टाग्राम पर pay करती है। 

आप इंस्टाग्राम पर 1000 followers पर कितना कमा सकते हैं? 

यूं तो इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स पर कमाई गई राशि का अमाउंट fix नहीं होता। क्योंकि मान लीजिए आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट अपलोड कर रहे हैं तो आपको एक पोस्ट पर 500 से 2500 तक अर्निंग हो सकती है, एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं तो यहां पर यही कमाई 2000 प्रति प्रोडक्ट हो सकती है।

इसके अलावा छोटे brands के साथ यदि आप कॉलेब करते हैं या शाउट आउट (प्रचार करना) देते हैं तो जो लोकल बिजनेस हैं वह आपको 1000 फॉलोअर्स होने पर 50,000 से 1 लाख रुपए तक भी pay कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई डिजिटल कोर्स ऑफर कर रहे हैं, रेसिपीज शेयर कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास सिर्फ 1000 फॉलोअर्स हैं तो भी आपको 4 से 5000 तक चार्जेस मिल सकता है।

इसके अलावा यह सामने वाली कंपनी पर भी निर्भर करता है। अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो फिर आपको अच्छी आमदनी करने का मौका मिलता है। 

1000 फॉलोअर्स पर अपनी इनकम कैसे बढ़ाएं ?

भले 1000 फॉलोअर्स का आंकड़ा बहुत बड़ा नहीं हो लेकिन नंबर्स की जगह पर अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए काम करें, तो आप जरूर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं। 

● सबसे पहले आप अपनी इंगेजमेंट पर फोकस करें। जी हां आप इंस्टाग्राम पर जिन पोस्ट को शेयर कर रहे हैं, उन पर जो कमेंट्स आ रहे हैं उनका रिप्लाई करें। आप लोगों के साथ इंगेजमेंट जितनी बढ़ाएंगे। polls के माध्यम से क्वेश्चनिंग जितनी करेंगे उतना आपको फायदा मिलेगा। 

● दूसरा, एक ही Niche पर काम करें। जी हां मान लीजिए आप खासतौर पर ऐसा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं जहां पर आप fitness tips for beginners शेयर करते हैं या vegan रेसिपी पर काम करते हैं तो ज्यादा लोग आपकी तरफ आयेंगे। इसके अलावा अपनी अर्निंग को बढ़ाने के लिए आप अच्छे प्रोडक्ट चुनें, अपनी ऑडियंस की पसंद और नापसंद को देखें।

● इसके अलावा बहुत सारे जो लोकल बिजनेस हैं वह अभी भी ऑनलाइन नहीं हुए हैं। ऐसे में कंपनियां ऐसे इन्फ्लूएंसर्स को ढूंढती है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी अच्छे बिजनेस को आगे बढ़ाकर कमाई कर सकते हैं। 

● इसके अलावा आप सर्विसेज ऑफर करते हुए कम फॉलोअर्स होने पर पैसा बना सकते हैं।

तो यह कुछ काम की चीजें हैं जिनको आप यदि ध्यान में रखते हैं तो कम फॉलोअर्स में भी यहां से earning करना शुरू कर सकते हैं।

आखिर में आपकी कमाई इस बात पर आधारित होती है की आखिर आपका कंटेंट कैसा है? अगर आपका कंटेंट वाकई में Genuine होगा। तो उनकी हेल्प होगी, जिससे आप अन्य लोगों को हेल्प कर पाएंगे। तो साथियों पोस्ट पसंद आया है तो अपनी राय हमें कमेंट में बताएं, साथ ही इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलिएगा!!

Leave a comment